पुलिस विभाग की प्रोन्नति मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने सभी प्रोन्नति पर लगाई रोक

रांची : पुलिस विभाग की प्रोन्नति में एसटी-एससी कैटेगरी को जनरल श्रेणी में प्रोन्नति दिए जाने के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने कार्मिक सचिव और डीजीपी से पूछा है कि उनकी ओर से जारी आदेश कानून संगत है या नहीं. अदालत ने इस बीच सभी प्रोन्नति पर रोक लगाने का आदेश पारित किया है.

पुलिस विभाग की प्रोन्नति :18 अगस्त को फिर होगी सुनवाई

मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. इस संबंध में एएसआई श्रीकांत दुबे सहित अन्य की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कार्मिक विभाग ने 3 जून 2022 को प्रोन्नति से संबंधित आदेश जारी किया. जिसके आधार पर डीजीपी ने विभाग में भी प्रोन्नति के लिए आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उक्त प्रोन्नति में जनरल कैटेगरी में भी एससी एसटी को प्रमोशन दिया जाएगा.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

Share with family and friends: