रांची: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होगी। सरकार ने इस मामले में यह स्वीकार किया है कि साहिबगंज जिले में चार घुसपैठ के मामले सामने आए हैं।
इस मुद्दे को लेकर सरकार ने घुसपैठियों की पहचान के लिए एक विशेष कमेटी बनाने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार ने सुझाव दिया है कि गृह सचिव और झारखंड के मुख्य सचिव के बीच 30 सितंबर तक एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में घुसपैठियों की पहचान के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों के नाम पर निर्णय लिया जाएगा।
हाई कोर्ट की सुनवाई में आगे की कार्रवाई और सरकार की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी, जिससे इस गंभीर समस्या का समाधान निकाला जा सके।