रिम्स के जनऔषधि केंद्र को बंद करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई

रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स के निदेशक को जनऔषधि केंद्र खोलने से संबंधित दस्तावेजों के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया है. अदालत ने जनऔषधि केंद्र बंद करने और नया टेंडर जारी करने के मामले में निदेशक को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. अदालत ने रिम्स के जनऔषधि केंद्र को बंद करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान रिम्स निदेशक की ओर से बताया गया था कि रिम्स शाषी निकाय के अध्यक्ष के कहने पर नया जनऔषधि केंद्र का टेंडर जारी नहीं किया गया था. स्वास्थय निदेशक ने इसका खंडन किया और कहा कि अध्यक्ष ने कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की थी. टेंडर नहीं जारी करने का आदेश नहीं दिया था. इस पर अदालत ने निदेशक को शपथपत्र दाखिल करने को कहा था. निदेशक ने दोबारा शपथपत्र दाखिल कर कहा कि उन्होंने अध्यक्ष के टेंडर जारी नहीं करने की बात नहीं की थी. इस पर अदालत ने अवमानना का नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था. शुक्रवार को निदेशक ने शपथपत्र दाखिल कर अदालत से माफी मांगी. इस मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी.

रिपोर्ट : प्रोजेश

BREAKING : लालू प्रसाद यादव ने रिम्स में शिफ्ट करने की दी अर्जी

ADJ उत्तम आनंद मामले में HC में सुनवाई, जज ने लगाई फटकार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *