Sunday, September 28, 2025

Related Posts

PACS Election के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक घायल

मुंगेर: पूरे राज्य में पैक्स चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज है। इस बीच मुंगेर में पैक्स चुनाव के विवाद में अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुंढेरी गांव की है जहां रविवार की देर रात घर में सोये तीन दोस्तों के ऊपर सात से आठ की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई जबकि एक अन्य युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई। परिजनों ने घायल दोनों युवक को खड़गपुर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान मनोज सिंह का पुत्र अंकित कुमार और राकेश कुमार का पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि पैक्स चुनाव के विवाद में अपराधियों ने गोलीबारी की।

घायल गौतम ने बताया कि हमलोग अपने घर में सो रहे थे तभी सात से आठ की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घायल युवक ने बताया कि वह पैक्स चुनाव में एक उम्मीदवार का समर्थन कर रहा है जबकि दूसरे उम्मीदवार उसे अपना समर्थन करने के लिए दबाव बना रहे थे। फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  18 वर्षों से सेवा दे रहे Teachers को दुबारा बांटा जाता है नियुक्ति पत्र, राजद ने चिकित्सा और शिक्षा को लेकर…

मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट

PACS Election PACS Election PACS Election

PACS Election

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe