Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने एडीएम बिल्डिंग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के सदस्य नौकरी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं और बीएसएल प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्लांट जाने वाले कर्मचारियों को रोकने की कोशिश की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : पिठौरिया सरहुल जुलूस विवाद मामले में दो आरोपी धराए, जाम हटी…
Bokaro : नियोजन की मांग पर अड़े ग्रामीण
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल, सिटी इंस्पेक्टर, सेक्टर-4 थाना प्रभारी और सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए। संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीएसएल प्रबंधन ने वर्षों पहले अप्रेंटिसशिप की परीक्षा ली थी, लेकिन अब तक नियोजन नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड कैबिनेट की इस दिन होगी अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर…
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाए या इसका कोई वैकल्पिक समाधान निकाला जाए। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो धरना अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : धनबाद-बोकारो मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, रेलवेकर्मी की दर्दनाक मौत…
जब तक नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं होगी, प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे
अप्रेंटिस संघ के नेता जानकी महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं होगी, वे प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य स्थायी रोजगार प्राप्त करना है, ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें।
ये भी पढ़ें- Saraikela Double Murder : डबल मर्डर से दहली सरायकेला, पत्नी और बच्चे को ब्लेड से काटकर निर्मम हत्या फिर…
यह विरोध प्रदर्शन प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। अगर जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है। अब देखना यह है कि बीएसएल प्रबंधन इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–