Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

बहुत दिनों से तेज धूप के बाद हुई झमाझम बारिश, काफी खुश दिखे किसान

कैमूर : कैमूर में मौसम के बेरुखी के कारण सुखे के स्थति पैदा हो गई थी। कई राजनीतिक पार्टियां कैमूर जिले को सुखा घोषित देख सरकार से मांग करने लगे थे। किसान भी जी तोड़ मेहनत व खून पसीना एक-कर कर किसी तरह अपने खेतों में धान की रोपनी करने में जुटे थे। लेकिन इतनी तेज हो रही धूप को देख उनके हौसले पस्त होते नजर आ रहे थे। ऐसे में आज अहले सुबह हुई बारिश को देख किसान के चेहरे खिल गए। वहीं किसान खेतों की और रुख अख्तियार कर लिए हैं।

https://22scope.com/english-liquor-recovered-in-kaimur-one-arrested/

विवेक कुमार सिन्हा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...