Ranchi- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर शराब की होम डिलीवरी की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार कोरोना काल में दवा बांटने के बजाए शराब की होम डिलीवरी की नीति अपना रही है. होम डिलीवरी का फैसला जनविरोधी है. दवा की जगह सरकार लोगों को शराब पिलाने पर आमादा है. हेमंत सरकार की प्राथमिकता में दवा नहीं होकर शराब है. सरकार हर घर बिजली, पानी, बच्चों को किताब और गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने में असफल है. गरीबों को भोजन, बीमार को दवा, किसान को बीज देने के बजाए सरकार उसे शराब की होम डिलीवरी करने की नीति बना रही है. सत्य तो यह है कि हेमंत सरकार दवा के वजाय कफन देने में भरोशा करती है. क्या ऐसी सरकार से प्रदेश की जनता का भला हो सकता है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए कई साधन है, लेकिन अपनी नेतृत्वविहीनता के कारण यह सरकार राजस्व बढ़ान के नाम पर शराब की होम डिलीवरी की नीति बना रही है. शराब की होम डिलीवरी से समाज में माहौल भी बिगड़ेगा.
हेमंत सरकार ने दवा का वितरण करने के लिए तो एप्प नहीं बनाया लेकिन शराब की होम डिलीवरी करने के लिए एप्प लांच किया जा रहा है.
राज्य के शिक्षा मंत्री बोल रहे असंवैधानिक भाषा
दीपक प्रकाश ने शिक्षा मंत्री जगनाथ महतो के बयान उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया जिसमें डीवीसी को कोयला पानी रोकने की बात कही गई थी. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार के बयान किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता.
रिपोर्ट- मदन
Highlights