हेमंत सरकार हरे-हरे, दारू घरे-घरे, युवा मिले गिरे-पड़े : आजसू

रांची : झारखंड के वर्तमान सरकार पहले सरकार आपके द्वार लायी और अब शराब आपके द्वारा लायी है. लोगों को कोरोना संक्रमण कम हो इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने शराब आपके द्वार कार्यक्रम शुरू की है. कोरोना को देखते हुए सरकार ने ये भी निर्णय लिया है पाठशाला ठप और मधुशाला अप हो.

आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेज और विकास ठप पड़ा हुआ है. नियुक्तियों में भी धांधली हो रही है, लेकिन सरकार शराब की होम डिलीवरी को लेकर सजग है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हेमंत सरकार हरे हरे और दारू घरे घरे. इसका असर प्रदेश के युवाओं पर पड़ेगा. इसके बाद आप कहेंगे झारखंड के युवा गली-मोहल्ले में गिरे-पड़े. जहां तक रोजगार देने की बात है तो सरकार कहती है गाय पालो, बकरी पालो, नौकरी क्यों मांगते हो. सरकार नया उद्योग लायी है जिसमें छिनतई, हत्या, आत्महत्या, लूट की बढ़ोतरी हो रही है. और जितनी तरह की बीमारी है उसका उद्योग राज्य में लगेगा. इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना लायी है. हेमंत सरकार हरे-हरे, दारू मिले घरे-घरे.

वैसे आजसू भले ही सरकार पर शराब की होम डिलीवरी का आरोप लगा रही है लेकिन सरकार की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि राज्य में ऐसी किसी भी योजना पर विचार नहीं किया जा रहा है.

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

भूमाफियाओं से तालाबों को बचाने के लिए आंदोलन छेड़ेगी आजसू, सीपी चौधरी का बड़ा एलान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *