हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया

दुमका:  75वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर दुमका के पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम ने अपने अभिभाषण में कहा कि झारखण्ड तभी सशक्त होगा जब यहाँ के गाँव मजबूत होंगे.

सरकार ने गांर्वी को मजबूत करने की दिशा में पहल करते हुए बिरसा हरित योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई योजना, दीदी बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना जैसे लोक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “योजनाओं का लाभ लेने के लिये लोगों को पहले जिला और प्रखण्ड स्तर के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था, परन्तु ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत मैं स्वयं सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और दूर-दराज इलाके में रहने वाले गरीबों की समस्याओं से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे, एसएससी आदि नियुक्तियों में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षक, सहायक अभियन्ता, निम्नवर्गीय लिपिक, दन्त चिकित्सक, पशु चिकित्सक पंचायत सचिव आदि पदों पर हजारों नौकरियाँ दीं.

आगे प्रयोगशाला सहायक, पीजी शिक्षित शिक्षक, नगरपालिका सेवा, उत्पाद सिपाही, झारखण्ड पुलिस आदि के हजारों पदों पर बहाली हेतु प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बिरसा सिंचाई कूप योजना के नाम से एक नयी योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके तहत 10 लाख कूपों का निर्माण होगा.

इसके अलावा यह भी जानकारी दी की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1000 करोड़ रुपये के बजटीय उपबन्ध से 2000 किलोमीटर पथों के निर्माण का लक्ष्य है।

Share with family and friends: