रांची सीजेएम कोर्ट के समन खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, दाखिल की याचिका

रांची सीजेएम कोर्ट के समन खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, दाखिल की याचिका

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची सीजेएम कोर्ट के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। हेमंत सोरेन की ओर से बीते 4 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

19 फरवरी को कोर्ट में हुई थी शिकायत

बता दे कि ईडी रांची जोन के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ समन उल्लंघन करने के मामले को लेकर रांची सीजेएम कोर्ट में 19 फरवरी को याचिका दाखिल की थी।

जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया था और कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत हेमंत सोरेन को समन जारी किया था। ईडी द्वारा दाखिल याचिका में बताया गया है कि हेमंत सोरेन ने ईडी के लगातार सात समन का उल्लंघन किया और 9वें समन पर भी वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे।

Share with family and friends: