राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का हेमंत सोरेन करेंगे उदघाटन

रांची: राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव आज से मोरहाबादी मैदान में शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम चार बजे इसका उदघाटन करेंगे.

यह महोत्सव 12 जनवरी तक चलेगा. झारखंड राज्य खादी बोर्ड के सीइओ आरसी बेसरा ने बताया कि मेले में कुल 300 स्टॉल लगाये जायेंगे. यहां देशभर के तमाम राज्यों के खादी उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री होगी.

सीइओ श्री बेसरा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत नृत्य नाटिका गांधी यात्रा की प्रस्तुति से होगी. इसे कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है.

वहीं, एसबीआई, जेएसएलपीएस, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, झारक्राफ्ट, झारखंड हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निदेशालय एवं अन्य

सरकारी स्टॉल भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि महोत्सव में लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी. महोत्सव में लगभग 120 स्टॉल सरस की ओर से लगाये जायेंगे.

आम लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप श्री बेसरा ने बताया कि महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप की भी व्यवस्था रहेगी.

खादी एवं सरस महोत्सव में आठ सेक्शन के कुल 300 स्टॉल हैं, जिसमें खादी और सरस से जुड़े स्टॉल भी शामिल हैं. इस बार झारखंड के प्रमुख फैब्रिक्स (मायसाड़ी, कुखना, वीरू,

बेतरा, करया, संथाली, पड़ीया, पिंदना आदि) के नाम पर सेक्शन होंगे. आयोजन को लेकर लगातार दिशानिर्देश दिये जा रहे हैं.

Share with family and friends: