किशनगंज: किशनगंज में पुलिस के द्वारा नशा के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि एक करोड़ रुपए मूल्य के हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया गया। उन्होंने बताया कि सदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
यह भी पढ़ें – हरियाणा से जमुई बुला कर युवक की हत्या, मामला सुन पुलिस भी रह गई हैरान…
टीम ने जांच अभियान शुरू की और इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग एक किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिलांतर्गत शिवरामपुर निवासी बलिराम चौरसिया एवं मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र निवासी ललिता देवी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस पूछताछ के दौरान तस्करों ने मणिपुर से हीरोइन लेकर आने की बात बताई है।
यह भी पढ़ें- बिहार के विद्यालयों में अब प्रशिक्षित रसोइया बनायेंगे मध्याह्न भोजन, पटना में आयोजित किया गया…
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट