पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी को लेकर हाई अलर्ट की स्थिति बताई है.
नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है, वह बहुत ज्यादा है.
आज भी सूबे के कई जिलों में पारा 44 डिग्री के ऊपर चला गया है.
नीतीश कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग समेत आपदा प्रबंधन विभाग और
सरकार के दूसरे विभाग के एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
कोरोना के बढ़ते मामले पर सीएम ने लोगों से की ये अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर भी सतर्कता बरतने की बात कही है. नीतीश कुमार ने कहा कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से बढ़े हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी जाए. इसलिए जरूरी हो जाता है कि लोग एहतियात बरतें. हमने इसके लिए पहले से ही विभागों को निर्देश दे रखा है, लेकिन आम जागरूकता खत्म नहीं होनी चाहिए.
पछुआ हवा कर रही प्रभावित
बलूचिस्तान और अफगानिस्तान से राजस्थान को होकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश होते हुए आ रही गर्म पछुआ हवा बिहार के दक्षिण भाग को विशेष रूप से प्रभावित कर रही है. इस वजह से दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले प्रचंड ताप से गुजर रहे हैं. गया में पछुआ की रफ्तार 20 से 22 किमी प्रतिघंटे तक रह रही है. पटना में भी हवा की रफ्तार कमोबेश ऐसी ही है। इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार को मौसम में आंशिक नरमी आई थी और अधिकतम तापमान दशमलव अंकों में गिरा था, लेकिन रविवार को विक्षोभ का प्रभाव कम होते ही पछुआ फिर से हावी हो गई और अधिकतर शहरों में पारा ऊपर चढ़ा.
आंशिक राहत के आसार
उत्तर पश्चिमी बिहार के जिले भी दो दिनों से हीट वेव की चपेट में हैं, लेकिन सोमवार से आंशिक राहत के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक सोमवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं. जबकि मंगलवार को पश्चिमी चंपारण, कटिहार, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में मेघ गर्जन के साथ आंशिक बारिश हो सकती है. इन जिलों को अगले 24 घंटे में गर्मी से राहत मिल सकती है.
रिपोर्ट: शक्ति