पटना : केंद्र सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड कानून में संसोधन बिल को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) अल्पसंख्यक समाज का भरोसा जीतने में लगी है। पार्टी की ओर से जदयू प्रदेश कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक मे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी शामिल हुए। बैठक मे मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा मौजूद भी मौजूद थे। अल्पसंख्यक समाज के नेताओं के साथ बैठक हो रही थी।
अकलियत समाज के कई संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई – उमेश कुशवाहा
जदयू कार्यालय में मीटिंग खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि अकलियत समाज के कई संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है। जेपीसी मे हमारी पार्टी के प्रतिनिधि अपनी बात रखेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं। हमारी पार्टी और हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा संवेदनशील रहे हैं और सभी को पता है केवल अल्पसंख्यक नही सभी वर्गों के लोगो के हित में काम करते है। हमारी पार्टी अल्पसंख्यक हितों का ख्याल रखती है। अल्पसंख्यक समाज की ओर से जो आपतियां आई हैं उनको हम जीपेसी में रखेंगे।
नई कमिटी में सभी वर्ग को जगह मिली है – JDU प्रदेश अध्यक्ष
जदयू की नई सुपर-20 टीम को लेकर अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नई कमिटी में सभी वर्ग को जगह मिली है। सिर्फ लव-कुश को तरजीह की बात कहना सही नहीं। जो हमारा आधार वोट है उस हिसाब से सभी लोगों को इस टीम में जगह दी गई है। उमेश कुशवाहा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि जदयू समाप्त हो जाएगी उनका लोकसभा चुनाव के बाद पता चल गया। केवल चार सीट पर राजद सिमट कर रह गई। 2025 में हम 220 से ज्यादा सीट जीतेंगे।
यह भी देखें :
उसमें जो कमियां हैं उससे ललन सिंह को अवगत करा दिया गया है – मो. इरशादुल्लाह
जदयू की मीटिंग के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इरशादुल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ये मीटिंग बुलाई गई थी। पार्टी के नेताओं अच्छी मीटिंग हुई है। जो संसोधन किए जा रहे उसमें जो कमियां हैं उससे ललन सिंह को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हम लोगों को कहा है कि इस अधिनियम में जो भी त्रुटियां होगी उस पर जो भी संभव होगा उस हिसाब से काम किया जाएगा। ललन सिंह इस मुद्दे को संसद भवन में रखेंगे। जेपीसी मे उन मुद्दों को रखा जाएगा।
जितने भी सीनियर लीडर हैं सभी बैठकर चर्चा किया – खालिद अनवर
जदयू ऑफिस में मीटिंग के बाद एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और पार्टी के जितने भी सीनियर लीडर हैं सभी बैठकर चर्चा किए। सब लोगों ने इसको सीरियसली लिया है जो कुछ बीच में अमेंडमेंट हो सकता है। जो नुकसानदेह पार्ट है उसको हम लोग हटाएंगे। जेपीसी बिहार भी आएगी बिहार के लोगों से मिलेगी नोटिफिकेशन होगा। वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 में कोई त्रुटियां है उसको दूर की जाएगी। हमारे पार्टी के नेता ललन सिंह ने पार्लियामेंट में भी कहा कि मुसलमान के खिलाफ नहीं है। आज भी हमारी पूरी पार्टी मुसलमानों के फेवर में खड़ी है।
यह भी पढ़े : BJP और JDU के 35 नेता RJD में शामिल, जगदानंद ने दिलायी सदस्यता
अविनाश सिंह की रिपोर्ट