High Profile Murder : इलाज कराने को कोलकाता आए बांग्लादेशी सांसद की हत्या, बांग्लादेश सरकार ने की पुष्टि- लाश नहीं मिली, तीन गिरफ्तार

इलाज कराने के लिए गत 11 मई कोलकाता आए 56 वर्षीय बांग्लादेशी सांसद अनवरुल अजीम की हत्या हो गई है।

कोलकाता आए बांग्लादेशी सांसद की हत्या, बांग्लादेश सरकार ने की पुष्टि- लाश नहीं मिली, तीन गिरफ्तार

कोलकाता : इलाज कराने के लिए गत 11 मई कोलकाता आए 56 वर्षीय बांग्लादेशी सांसद अनवरुल अजीम की हत्या हो गई है। वह कोलकाता आने के चंद रोज बाद ही लापता हो गए थे। उनके बारे में कोई सुराग नहीं लग रहा था और अंतरराष्ट्रीय मसला होने के चलते जांच में जुटी कोलकाता पुलिस के उच्चाधिकारी भी इस बारे में लगातार गोपनीयता बरत रहे हैं।

इस बीच बुधवार को बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमां खान ने पुष्टि की कि इलाज के लिए कोलकाता गए सांसद अनवरुल अजीम की हत्या कर दी गई है। अभी तक उनकी लाश नहीं मिली है। भारतीय पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर इस हत्याकांड में बांग्लादेश में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमां खान ने पुष्टि की कि इलाज के लिए कोलकाता गए सांसद अनवरुल अजीम की हत्या कर दी गई है। अभी तक उनकी लाश नहीं मिली है।
निहत बांग्लादेशी सांसद की पीएम शेख हसीना के साथ की फाइल फोटो

बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने आश्चर्य और शोक प्रकट किया

इस घटना पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आश्चर्य और शोक प्रकट किया है। कोलकाता में सांसद अनवरुल अजीम की आखिरी लोकेशन राजरहाट में स्थित संजीवा गार्डन्स में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वहां के आवामी लीग के सांसद अनवरुल अजीम अंसार आवामी लीग पार्टी से तीन बार के सांसद रहे हैं और कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष भी हैं। वे जिस झेनाइदा संसदीय क्षेत्र से चुने जाते थे, वहां अपराध के आंकड़े काफी ज्यादा बताए जा रहे हैं।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमां ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में हत्या की वजहों का खुलासा करेंगे। इस मामले में भारत की पुलिस भी जानकारी जुटा रही है। उनकी कोलकाता में एक फ्लैट में हत्या की गई। अब तक यह सामने आया है कि उनके हत्यारे बांग्लादेशी हैं। उन्होंने साजिश रचकर सांसद की हत्या की।

कोलकाता में सांसद अनवरुल अजीम की आखिरी लोकेशन राजरहाट में स्थित संजीवा गार्डन्स में मिली थी।
निहत बांग्लादेशी सांसद की फाइल फोटो

बांग्लादेशी गृह मंत्री असद्दुजमां खान ने भारतीय पुलिस की जांच पर जताया भरोसा

बांग्लादेश के गृहमंत्री असद्दुजमां खान ने मीडिया से सांसद हत्याकांड के बारे में जानकारी साझा की। बताया कि – ‘बांग्लादेश की पुलिस लगातार भारतीय पुलिस के संपर्क में है। बुधवार सुबह ही हमारे लापता सांसद अनवरूल अजीम अंसार की सूचना भारत से पुष्ट हुई है।

भारतीय पुलिस ने पुष्ट किया है कि सांसद अनवरूल की हत्या की गई है। भारतीय पुलिस ने उसी के साथ कुछ इनपुट्स दिए थे जिसके आधार पर तीन हत्यारोपियों को बांग्लादेश में ही दबोचा गया है। तीनों से पूछताछ जारी है। जल्द ही हत्या की वजह का खुलासा किया जाएगा।

अब तक मिले ब्योरे के मुताबिक, कोलकाता के एक मकान में हमारे सांसद अनवरूल अजीम अंसार की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी गई। किन लोगों ने हत्या की, उसके बारे में भारतीय पुलिस जांच में जुटी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकरण में जो भी अपरिहार्य है, वह सारे कदम उठाए गए हैं’।

बांग्लादेश के गृहमंत्री असद्दुजमां खान ने मीडिया से सांसद हत्याकांड के बारे में जानकारी साझा की। बताया कि – ‘बांग्लादेश की पुलिस लगातार भारतीय पुलिस के संपर्क में है। बुधवार सुबह ही हमारे लापता सांसद अनवरूल अजीम अंसार की सूचना भारत से पुष्ट हुई है।
निहत बांग्लादेशी सांसद की फाइल फोटो

कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड वाले इलाके में की गई बैरीकेडिंग

बुधवार की सुबह कोलकाता के पास न्यू टाउन थाना की पुलिस के पॉश रिहायशी इलाके के मकान में पहुंची। कोलकाता के पास न्यू टाउन के जिस पॉश रिहायशी इलाके के मकान में बांग्लादेशी सांसद अनवरूल अजीम अंसारी की हत्या होने की बात सामने आई है, वहां दीवार पर खून के दाग मौके पर पहुंची कोलकाता पुलिस टीम को मिले हैं।

तुरंत फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया एवं साक्ष्य जुटाए गए। इसी के साथ पुलिस ने ऐहतियातन तत्काल इस रिहायशी पॉश इलाके में बैरीकेडिंग कर दी और यहां आने-जाने वालों की हिस्ट्री की तलाश में जुट गई है।

कोलकाता के पास न्यू टाउन के जिस पॉश रिहायशी इलाके के मकान में बांग्लादेशी सांसद अनवरूल अजीम अंसारी की हत्या होने की बात सामने आई है, वहां दीवार पर खून के दाग मौके पर पहुंची कोलकाता पुलिस टीम को मिले हैं।
निहत बांग्लादेशी सांसद का फाइल फोटो

दक्षिणेश्वर काली मंदिर के निकट वाले इलाके में पहले ठहरे थे बांग्लादेशी सांसद

बताया जा रहा है कि यह बांग्लादेशी सांसद इलाज के लिए कोलकाता पहुंचने के बाद दक्षिणेश्वर काली बाड़ी से सटे बारानगर इलाके में अपने एक दोस्त यहां रुके थे। वह तारीख थी 12 मई 2024। उसके दो दिन बाद बांग्लादेशी सांसद ने वहां से अपना ठिकाना बदला और दोस्त के मकान से कहीं अन्यत्र चले गए। गत 14 मई से ही सांसद अनवारूल का मोबाइल बंद था और उनसे किसी का कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था।

बारानगर में जिस दोस्त के घर वह ठहरे थे, उसी ने गत 18 मई को बांग्लादेशी सांसद के लापता होने की जानकारी कोलकाता पुलिस को देते हुए रपट दर्ज कराई। उसके बाद सांसद अनवारूल के परिवारवालों ने बांग्लादेश सरकार से इस बारे में संपर्क साधा और मदद की गुहार की।

Share with family and friends: