25 को पीएम एक बार फिर आएंगे बिहार, यहां करेंगे चुनावी सभा

25

पटना: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो गया है और अब छठे चरण का मतदान 25 मई और अंतिम चरण का मतदान 01 जून को होना है। लोकसभा चुनाव के अंत में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रही है और किसी भी स्तर पर चूक नहीं कर रही है। लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को बिहार आएंगे।

बिहार में प्रधानमंत्री का चुनावी सभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम, बक्सर और काराकाट में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र में भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव, बक्सर में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी और काराकाट लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे।

बता दें कि 25 मई को प्रधानमंत्री का बिहार दौरा लोकसभा चुनाव के घोषणा के बाद नौंवी दौरा है। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं की है और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने बिहार में चुनावी सभा की है। बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल यादव का मुकाबला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से है जबकि बक्सर और काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है।

बक्सर में भाजपा के मिथिलेश तिवारी को पूर्व मंत्री एवं राजद के प्रत्याशी सुधाकर सिंह टक्कर दे रहे हैं तो दूसरी तरफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी टेंशन कम नहीं दे रहे जबकि अश्विनी चौबे का टिकट काटे जाने से भी जमीनी स्तर पर भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के सामने इंडिया गठबंधन के राजाराम है जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह सबसे अधिक टक्कर दे रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

IPL-2024 : धमाकेदार जीत के साथ शान से फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स…

25

25

Share with family and friends: