अहमदाबाद : आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप आज अपना आखिरी पड़ाव पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच होने वाला है। इसी के साथ आज पुरुष वर्ल्ड कप का समापन हो जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर डेढ़ बजे से किया जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम 2003 में फाइनल में हार गई थी। भारत अभी तक दो वर्ल्ड कप जीत चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच बार ट्रॉफी अपना नाम किया है। आज 20 साल बाद बदला लेने की तैयारी में है। फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़ी हस्ती जा रहे हैं।
