कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत चांदनी चौक के समीप विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया जिला पार्षद गीता पासी अपने निजी वाहन से मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाई। चिकित्सकों की मदद से इलाज चल रहा है। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए जिला पार्षद गीता पासी ने बताया कि आज सुबह एक युवक को बिजली का करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां युवक का इलाज चल रहा है।
घायल युवक की पहचान राकेश शाह के रूप में हुई है
आपको बता दें कि घायल युवक की पहचान राकेश शाह पिता कामेश्वर शाह कौड़ीराम गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में परिजन पहुंचे। मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को करंट के चपेट में आने से झुलस गया है, जिनका इलाज चल रहा है। बेहतर इलाज के लिए आया सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े : करंट के चपेट में आने से किसान की हुई मौत
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights