हाइवा संचालकों ने रेलवे से कोयले की ढुलाई के विरोध में एमपीएल रेलवे ट्रैक पर किया विरोध प्रदर्शन

निरसा: निरसा हाइवा परिवहन स्वावलम्बी सहकारी समिति ने रेल से कोयला मंगाने के विरोध में एमपीएल की रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया।समिति के संजय सिंह ने बताया कि रोजी-रोटी बचाने के लिये समिति के नेतृत्व में हाइवा मालिक रेलवे ट्रेक पर पदयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। एमपीएल प्रबन्धन के आश्वासन पर हाइवा मालिकों ने जमीन जायदाद, आभूषण बेच और बैंक से कर्ज लेकर हाइवा खरीदा। दस वर्षों से ज्यादा समय तक हाइवा चला। लेकिन रेलवे लाइन बनने से  बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया। रेल लाइन का ट्रायल किया जा रहा है, अब कोयला रेलवे की बोगियों से आएगी, इस परिस्थिति में हाइवा मालिकों का क्या होगा। एमपीएल प्रबन्धन हाइवा परिवहन स्वावलम्बी सहकारी समिति को आश्वासन दे कि रेलवे का ट्रैक बनने के बावजूद हाइवा से कोयले की ढुलाई पूर्ववत होती रहेगी।

रिपोर्ट:-संदीप कुमार शर्मा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *