Monday, August 4, 2025

Related Posts

अपने ही भाई ने 2 बड़े भाई को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मधेपुरा : मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र स्थित भिरखी में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद में एक मंझले भाई ने दो बड़े भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें से एक भाई की इलाज के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज (JKTMC) में मौत हो गई। जबकि दूसरे को मधेपुरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान भिरखी वार्ड-25 निवासी बालेश्वर भगत के बेटे सिंकू कुमार (32) के रूप में हुई।

बताया गया कि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के तीसरे बेटे राहुल कुमार अपने से बड़े दो भाई रमण कुमार (40) और सिंकू कुमार (32) को गोली मार दिया। दोनों भाई को दो-दो गोली लगी है। मृतक सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में स्टाम्प वेंडर का काम करता था। वहीं रमन कुमार बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है। इधर, पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक के सबसे छोटे भाई छोटू कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई रमण कुमार अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई।

यह भी देखें :

वहीं सिंकू कुमार को घर पर गोली मारी गई। घटना के आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है। जिसमें से सिंकू कुमार की मौत हो गई है। दूसरे भाई को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की प्रदर्शन, CO को सौंपा मांग पत्र

रमण कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe