Friday, September 5, 2025

Related Posts

जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत

रांची. केंद्रीय मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में परिषद ने कर ढांचे को सरल बनाते हुए अब केवल 5% और 18% जीएसटी स्लैब को बनाए रखने तथा 12% और 28% स्लैब को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इस कदम से रोज़मर्रा की उपभोग वस्तुएं, किसानों के उपकरण, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सुधार मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने के साथ-साथ महिलाओं, किसानों और छोटे उद्यमियों को भी व्यापक लाभ पहुंचाएगा।

उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के Ease of Living और Aatmanirbhar Bharat के विजन की दिशा में एक ठोस पहल बताते हुए कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा और विकसित भारत के लक्ष्य को और सशक्त बनाएगा।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe