खड़गे को 7897 वोट, शशि थरूर को मिले 1072 मत
नई दिल्ली : कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बन गए. 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे ने
सीधे मुकाबले में शशि थरूर को भारी मतों से हराया. खड़गे को 7897 वोट मिले,
जबकि शशि थरूर को 1072 वोट मिले. वहीं 416 वोट अमान्य हो गए.
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए हुए
चुनाव में कुल 9497 वोट पड़े थे. इस बार गांधी परिवार की तरफ से कोई भी
सदस्य अध्यक्ष पद की रेस में शामिल नहीं था. ऐसा पिछले 24 साल में पहली बार हुआ है
जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष पद तक पहुंचा है.
इससे पहले सीताराम केसरी ऐसे अध्यक्ष थे, जो गांधी परिवार से नहीं थे.
कांग्रेस: खड़गे की जीत पर कार्यकर्ताओं का जश्न
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़गे की जीत का जश्न शुरू हो चुका है. खड़गे के समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. जीत के बाद खड़गे से मिलने सचिन पायलट, गौरव गोगोई, तारिक अनवर जैसे नेता पहुंचे हैं. इनके अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे हैं.
शशि थरूर ने खड़गे को दी जीत की बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने भी उन्हें जीत की बधाई दी. थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है. मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं. इसके अलावा खड़गे ने उन्हें मिले समर्थन को लेकर भी कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दिया.
कांग्रेस: लेटर मीडिया में लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण- शशि थरूर
चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाला लेटर के लीक होने को शशि थरूर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीईए को लिखा एक आंतरिक पत्र मीडिया में लीक कर दिया गया. मुझे उम्मीद है कि सलमान सोज के स्पष्टीकरण से अनावश्यक विवाद खत्म हो जाएगा. यह चुनाव कांग्रेस को मजबूत करने के लिए है न कि बांटने के लिए. चलो आगे बढ़ते हैं.
Highlights

