Hyva Truck ने तीन को रौंदा, एक बच्ची समेत दो की मौत, एक जख्मी

Hiva Truck

पटना: राजधानी से सटे नौबतपुर इलाके में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना रानीतालाब थाना क्षेत्र के पकरंधा शिवपुर के समीप की है। मृतकों की पहचान श्री पासवान की पत्नी झरोखा देवी और निकेश पासवान की पुत्री कामिनी कुमारी के रूप में की गई जबकि घायल महिला की पहचान पारस पासवान की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई।

घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी जबकि घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बच्ची और दो महिला खेत में काम कर वापस लौट रही थी तभी एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने तीनो को रौंद दिया। घटना में बच्ची समेत एक अन्य महिला की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई।

घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। करीब तीन घंटे के मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म करवाया। पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    सावधान! अगर आप ने किसी लड़की को I Love You कहा तो जाना पड़ेगा जेल, गांधी मैदान…

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट ck HivTruck

Share with family and friends: