उपचुनाव कराना संविधान के प्रावधानों के विपरीत होगा-बाबूलाल मरांडी

रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। इस लेटर में उन्होंने राज्यपाल से राज्य को संवैधानिक संकट से बचाने का आग्रह किया है।

22Scope News

इसमें बाबूलाल ने कहा है कि हाल ही में झारखंड राज्य में जो विकास हुआ है वह संवैधानिक संकट का कारण बनेगा। हाल में जेएमएम विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा देना और माननीय अध्यक्ष द्वारा इसे स्वीकार करना इस ओर ध्यान आकर्षित करती है कि राज्य में गैर विधायक सीएम बनने जा रहा है।

राज्य में संवैधानिक संकट लाने के अलावा और कुछ नहीं है

इस प्रकार का प्रस्ताव/दावा यदि कोई है तो यह राज्य में संवैधानिक संकट लाने के अलावा और कुछ नहीं है। यह भारत के संविधान के विचार, उद्देश्य और प्रावधानों का उल्लंघन होगा। 5वीं झारखंड विधानसभा के पूरे कार्यकाल में एक वर्ष से भी कम का समय बचा हुआ है। इतने कम समय में उपचुनाव कराना मुश्किल है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-बैठक को लेकर विधायकों का सीएम आवास आने का सिलसिला शुरु 

5 वीं झारखंड विधानसभा के लिए किसी भी विधानसभा सीट के लिए आयोजित, कोई भी व्यक्ति जो गैर-विधायक है वह व्यक्ति मुख्यमंत्री/मंत्री पद का शपथ नहीं ले सकता है। क्योंकि यह संविधान के प्रावधानों के विपरीत होगा। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक होगा।

इसलिए महामहिम से अनुरोध है कि राज्य के हित में इस तरह के किसी भी निर्णय को स्वीकार नहीं करना चाहेंगे जोकि पूरी तहर से भारत के संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है।

 

 

 

Share with family and friends: