Thursday, August 28, 2025

Related Posts

समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर भागलपुर, आरा व छपरा में होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन

भागलपुर/भोजपुर/छपरा : भागलपुर में समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार को गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवान सड़कों पर उतर आए। बिहार के भागलपुर, आरा व छपरा में होमगार्ड जवानों ने धरना प्रदर्शन किया। जवानों ने कंबाइंड बिल्डिंग गेट से विरोध जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जुलूस मनाली चौक, तिलकामांझी चौक और सैंडिस कंपाउंड होते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए नारे गूंजते रहे। ‘हमारी मांगे पूरी करो’, ‘समान वेतन दो’ व ‘सरकार होश में आओ’ विरोध कर रहे जवानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।

वे चुनाव ड्यूटी, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन हर मोर्चे पर तैनात रहते हैं – जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद

संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि वे चुनाव ड्यूटी, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन हर मोर्चे पर तैनात रहते हैं। फिर भी उन्हें न्यूनतम वेतन और सुविधा से वंचित रखा जाता है। मालूम हो कि इससे पहले बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड मैदान में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव ने की थी।

यह भी देखें :

अखिलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा- हमारी मांग पूरी तरह जायज है

इसमें निर्णय लिया गया था कि 27 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा था कि हमारी मांग पूरी तरह जायज है। यदि सरकार अब भी चुप रही तो जवान मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं विभाग प्रसाद झा सचिन ने कहा था कि सरकार हर मौके पर होमगार्ड का इस्तेमाल करती है। लेकिन हक-हकूक देने में टालमटोल करती है, यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं होगा।

बिहार गृह रक्षक वाहिनी भोजपुर के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

बिहार गृह रक्षक वाहिनी भोजपुर के द्वारा आज यानी 27 अगस्त को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। भोजपुर जिले के पूरे गृह रक्षक अपने ऑफिस से निकलकर और रमना मैदान के सामने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर और धरना दिया। इस धरना की सूचना जिला अधिकारी भोजपुर को दी गई थी। उसी अनुसार भोजपुर जिले के सभी गृह रक्षक अपने-अपने ड्यूटी से हटकर और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

धरना प्रदर्शन का उद्देश्य बिहार सरकार को जगाने का काम करेगी

इस धरना प्रदर्शन का उद्देश्य बिहार सरकार को जगाने का काम करेगी। क्योंकि बिहार सरकार निलंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बहुत दिनों से बिहार सरकार से आंदोलन कर कर और अपना हक मांग रहे हैं लेकिन फिर भी यह गूंगी बहरी सरकार गृह रक्षको का बात नहीं सुन रही है। जिसके कारण आज जिला अधिकारी के समक्ष रमना मैदान के पास धरना प्रदर्शन पर गृह रक्षक उतरे। वहीं गृह रक्षक का कहना है कि पुलिस की जितनी वेतन है उतनी ही होमगार्ड जवानों को भी वेतन मिलनी चाहिए। समान काम समान वेतन को लेकर लगातार होमगार्ड जवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार सुनने में असमर्थ है सुनकर अनसुना कर दे रही है।

आने वाला समय में राइफल गोली जमा कर कर और पूर्ण तरीके से हड़ताल पर उतरेंगे

गृह रक्षक साथियों का कहना है कि हम लोगों को समान काम समान वेतन अगर सरकार नहीं देती है तो आने वाला समय में राइफल गोली जमा कर कर और पूर्ण तरीके से हड़ताल पर उतरेंगे। भोजपुर जिले के बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि सरकार से बहुत दिनों से मांग की जा रही है। लेकिन सरकार मांग को पूरा नहीं कर रहा है। जिसको लेकर हमलोग अब धरना प्रदर्शन पर उतर चुके हैं।

एकदिवसीय धरना प्रदर्शन भोजपुर जिले के DM के समक्ष रमना मैदान के सामने किया गया

वहीं केंद्रीय कमेटी के आदेशनुसार आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन भोजपुर जिले के जिलाधिकारी के समक्ष रमना मैदान के सामने किया गया। वहीं जिलाधिकारी को अपनी मांग सौंपा गया। वहीं 31 अगस्त तक इंतजार सभी गृह रक्षक साथी करेंगे। अगर हमारी मांग पूरी कर दी जाती है तो आगे की करवाई स्थगित कर दी जाएगी। पूर्ण तरीके से वापस होकर अपने ड्यूटी पर तैनात होंगे। भोजपुर गृह रक्षा वाहिनी के सभी जवान, अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष गौतम सिंह व सचिव अशोक सिंह सभी लोग धरना प्रदर्शन में शामिल रहे हैं।

होमगार्ड के जवानों ने जिला कार्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का किया आयोजन

छपरा समान काम के लिए समान वेतन को लेकर जिले भर के बिहार गृह रक्षा वाहिनी होमगार्ड के जवानों के द्वारा जिला कार्यालय छपरा में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर किया सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं आज के इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान बिहार रक्षा वाहिनी के जिला सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम सभी होमगार्ड के जवान पूरे बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल यानी कामकाज ठपकर देंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा – होमगार्ड जवान

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा। होमगार्ड के जवानों का कहना है कि इन्हें कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। जिस कारण उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति काफी खराब और दयनीय होती जा रही है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इनके परिवार, बच्चों का रहन सहन एवं शिक्षा भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। जिस कारण इस बार अपने इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार की लड़ाई आर-पार की होगी

जवानों ने कहा- बिहार भर के सभी होमगार्ड के जवान अपने-अपने कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे

उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस बार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो बिहार भर के सभी होमगार्ड के जवान अपने-अपने कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जा जाएंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं इस धरना प्रदर्शन में जिले जिलाध्यक्ष रामबहादुर, सचिव दीपक श्रीवास्तव, अनवर खान, सुनील कुमार, धीरज कुमार, नीरज कुमार, मुकेश ठाकुर और राजकुमार सहित सैकड़ों होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

यह भी पढ़े : नवादा में मॉब लिंचिंग, डायन बताकर भीड़ ने मारपीट कर पति की कर दी हत्या, पत्नी गंभीर

राजीव रंजन, नेहा गुप्ता और मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Highlights

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe