बोकारो में फिर से शुरु हुई होमगार्ड बहाली प्रक्रिया

बोकारोः जिले के कुमार मंगलम स्टेडियम में होमगार्ड जवानों कि बहाली प्रक्रिया चल रही है। आज इस बहाली प्रक्रिया में नावाडीह प्रखंड के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। मालूम हो कि आज की दौड़ में 1000 अभ्यर्थियों का चयन होना है। खबर लिखे जाने तक अभी तक की दौड़ में 180 प्रतिभागियों का चयन हो चुका है।

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन के दो दिवसीय दौरे को लेकर दुल्हन की तरह सज रहा है पाकुड़

बारिश के कारण स्थगित हुआ था बहाली प्रक्रिया

इनका शारीरिक मापदंड, लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक आदि प्रक्रिया होना अभी बाकी है। होमगार्ड जवानों की इस बहाली में ग्राउंड के चारों ओर चिप और सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। आपको बताते चलें कि कुछ महीने पहले बारिश के कारण चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।

दीपावली तथा छठ की जैसे त्यौहारों की समाप्ति होने के बाद फिर से बहाली प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। यह बहाली प्रक्रिया 22 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक चलने वाली है। इस बहाली में बोकारो जिले के सभी प्रखंडों के अभ्यर्थी शामिल होने वाले है। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur की बेटी ने कैसे बढ़ाया झारखंड का मान, देखिए

 

Share with family and friends: