रांची. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह आएंगे। इस दौरान वे साहिबगंज जिले से ‘संथाल परगना परिवर्तन यात्रा‘ की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह में
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में स्वतंत्रता सेनानी सिद्धो कान्हो की जन्मस्थली 12 बजे पहुंचेंगे। यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12:30 बजे साहिबगंज जिले के पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। वहां वे ‘संथाल परगना परिवर्तन यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा को संबोधित करने के बाद में 3:00 बजे गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित झारखंड धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री झारखंड धाम में 3:30 बजे से परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे। धनबाद प्रमंडल परिवर्तन यात्रा की शुरुआत भी करेंगे।