GMCH में डॉक्टरो की गुंडागर्दी , शव को बनाया बंधक, गुस्साये परिजनों ने किया हंगामा, प्रदर्शन से ओपीडी सेवा ठप्प
प•चम्पारण : बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल (GMCH) में शुक्रवार देर रात लापरवाही से एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। परिजनों ने जुनियर डॉक्टरों और कर्मियों पर मारपीट औऱ शव को बंधक बनाने का लगाया आरोप।

डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप तो शव को बनाया बंधक
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने न केवल मृतक के परिजनों से मारपीट की, बल्कि शव को भी बंधक बना लिया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हंगामे के कारण ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गईं।

सूचना पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया फिलहाल मामले की जांच चल रही है, लेकिन इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और डॉक्टरों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights

















