पूर्णिया : Road Accident in Purnia – बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बेकाबू पिकअप ने 11 लोगों को कुचला जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी बेकाबू पिकअप वैन उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि हमें गाड़ी रोकने की हिम्मत नहीं हुई।
Road Accident in Purnia :
बताया जाता है कि पिकअप चालक शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। गाली-गलौज से मना करने पर पहले लड़ाई की उसके बाद अचानक आया और तेज रफ्तार में सभी लोगों को रौंद दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई कर रही है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
आपको बता दें कि मृतकों में ज्योतिष ठाकुर, अखिलेश कुमार, मनीषा कुमारी, शालू कुमारी, पिंकी देवी और एक-तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। यह भी जानकारी आ रही है कि आरोपी ने जान बूझकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। हालांकि पुलिस ने अभी पांच मौत की पुष्टि की है।
यह भी देखें : Road Accident in Purnia –
Road Accident in Purnia :
घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू कुमार स्मेंक के नशे में धुत था और शाम में उसका गांव में ही विवाद हुआ था। इसके बाद पंचायत के लिए वार्ड सदस्य के पास भी गया था। वार्ड सदस्य ने समझा बुझाकर उसे लौटा दिया था। रात में करीब 11 बजे नशे में धुत सोनू ने अपना पिकअप वाहन निकाला और रोड पर खड़े 11 लोगों को कुचल दिया।
इस घटना में दो महिला एक बच्चा भी शामिल है। सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को जीएमसीएच भेजा। फिलहाल सोनू फरार बताया जाता है। वहीं, थाना प्रभारी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद से परिजनों में चीत्कार मची है।
यह भी पढ़े : घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी, मौके पर ही मौत
श्याम मोहन की रिपोर्ट