कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी, एसी-2 कोच तक पहुंचे चोर, यात्रियों में दहशत

कटिहार : कटिहार में जोधपुर से कामाख्या जा रही 15623 कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेन के अलग-अलग बोगियों में सफर कर रहे करीब एक दर्जन यात्रियों ने चोरी की शिकायत की है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की अधिकतर घटनाएं एसी-2 कोच में हुई हैं, जिसे आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है।

ट्रेन पटना से कटिहार के लिए रवाना होने के बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ – यात्री

यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन पटना से कटिहार के लिए रवाना होने के बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ। किसी का मोबाइल फोन गायब था, तो किसी का पर्स, नगद पैसे और यहां तक कि सोने के आभूषण भी चोर उड़ा ले गए। जब यात्रियों ने अपना सामान चेक किया तो हड़कंप मच गया। कई यात्रियों ने एक-दूसरे से बातचीत के दौरान जाना कि वे अकेले नहीं, बल्कि कई लोग चोरी का शिकार हुए हैं। कटिहार स्टेशन पहुंचते ही पीड़ित यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

Katihar Chori 1 22Scope News

कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी – ट्रेन में न तो पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात थे और न ही रात के समय गश्त की कोई ठोस व्यवस्था दिखी

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में न तो पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात थे और न ही रात के समय गश्त की कोई ठोस व्यवस्था दिखी। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वे इस पूरे मामले की शिकायत रेलवे बोर्ड से ऑनलाइन दर्ज कराएंगे। फिलहाल घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।

Katihar Chori 2 22Scope News

यह भी पढ़े : मशरक थाना से सटे मंदिर में बड़ी चोरी, राम, सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु मूर्तियां ले उड़े चोर

रतन कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img