हजारीबाग: धनबाद जेल का प्रभार लेने से होटवार जेल अधीक्षक ने इंनकार कर दिया है। अमन सिंह हत्याकांड की हत्या के बाद से धनबाद मंडल कारा पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। दुसरी तरफ धनवाद मंडल कारा में डीसी के नेतृत्व में छापेमारी हो रही है।
डीसी वरुण रंजन के अलावे सिटी एसपी,AC,SDM एवं भारी संख्या में पुलिस के जवान छापेमारी में शामिल हैं पिछले दिनों गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद से ही अति संवेदनशील हो चुका धनबाद जेल है