चतरा: भाकपा माओवादी के दो शीर्ष ईनामी नक्सलियों का घर कुर्क

न्यायालय के निर्देश पर चतरा पुलिस ने की कार्रवाई

दस लाख के ईनामी जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ लखन यादव के संपत्ति जब्त

पांच लाख के ईनामी सब जोनल कमांडर संतोष भुईयां के चल संपत्ति कुर्क

चतरा : भाकपा माओवादी- जिले पुलिस ने झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. न्यायालय के निर्देश पर विभिन्न नक्सल मामलों में लंबे समय से फरार माओवादी के 10 लाख के ईनामी दुर्दांत नक्सली जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ लखन यादव व 5 लाख के ईनामी सब जोनल कमांडर संतोष भुईयां के घर को कुर्क किया है.

22Scope News

भाकपा माओवादी: स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित चतरा पुलिस की स्पेशल टीम ने नक्सलियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की है. दोनों शीर्ष भाकपा माओवादी नक्सली हंटरगंज थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में फरार हैं.

22Scope News

दो ईनामी के घर में हुई कुर्की जब्ती- एसडीपीओ

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव के बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी थाना क्षेत्र में स्थित नकटिया गांव के गढ़ाईतरी टोला में स्थित घर को बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से कुर्क किया गया है. वही 5 लाख के इनामी संतोष भुईया के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवालिया गांव में स्थित घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई है.

sdpo 22Scope News

भाकपा माओवादी: अपील के बाद भी नहीं किया सरेंडर

उन्होंने बताया कि अमरजीत यादव हंटरगंज थाना कांड संख्या 16/2016 और संतोष भुईयां 156/2016 के दर्ज नक्सल मामले में फरार है. इसे लेकर न्यायालय के द्वारा दोनों नक्सलियों के चल संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश पुलिस को प्राप्त हुआ था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों नक्सलियों के घरों पर हंटरगंज पुलिस के द्वारा पूर्व में इस्तिहार चिपकाकर न्यायालय में सरेंडर करने की अपील भी की गई थी. साथ ही इन इनामी नक्सलियों के परिजनों के माध्यम से भी पुलिस और सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने को लेकर दोनों फरार नक्सलियों को प्रेरित करने का भी प्रयास किया गया था. बावजूद दोनों फरार दुर्दांत नक्सली सरेंडर करने को तैयार नहीं हुए.

नक्सलियों के विरुद्ध जारी रहेगी कार्रवाई

एसडीपीओ ने बताया कि नक्सलियों के घरों में लगे चौखट व दरवाजा समेत अन्य सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ही न्यायालय के निर्देश पर चतरा पुलिस के द्वारा दो अन्य इनामी नक्सलियों के घरों को कुर्क किया गया था. कहा है कि समाज के विकास में बाधक नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

या तो नक्सली पुलिस के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हो जाए या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें. किसी भी परिस्थिति में उन्हें पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी. नक्सलियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा.

भाकपा माओवादी: एक दर्जन जिलों में सक्रिय

गौरतलब है कि भाकपा माओवादी का इनामी जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ लखन यादव व सब जोनल कमांडर संतोष भुईयां झारखंड और बिहार के चतरा, पलामू, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद व लातेहार समेत करीब एक दर्जन जिलों में सक्रिय है. और लगातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती भी पेश कर रहा है.

रिपोर्ट: सोनु भारती

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img