बर्मिंघम : भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा क्रिकेट टेस्ट मैच आज एजबेस्टन बर्मिंघम में शुरू हो गया है.
Highlights
नियमित कप्तान रोहित शर्मा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से
जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
यह पहला अवसर है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
इससे पहले उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है.
इसका कितना असर भारतीय प्रदर्शन पर पड़ सकता है,
इसे लेकर विश्लेषक अपनी-अपनी तरह से विश्लेषण कर रहे हैं.
लेकिन कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्होंने कप्तानी को लेकर
कई पूर्व कप्तानों से बातचीत की है.
यहां तक कि उन्होंने कैप्टन कूल के नाम से विख्यात महेंद्र सिंह धोनी से भी
इस विषय पर बातचीत की और धोनी ने उन्हें बताया कि
जब उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी तब उनके पास भी कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था.
297 दिनों के बाद शुरू हुआ पांचवा टेस्ट मैच
धोनी के इस मोटिवेशन का फायदा जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है. निश्चित तौर पर इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. उन्हें विश्वास आया होगा कि वह भी अच्छे से टीम की कमान संभाल सकते हैं.
दूसरी तरफ पांचवा क्रिकेट टेस्ट मैच कई मायनों में दिलचस्प है. टेस्ट इतिहास की संभवत यह सबसे लंबी टेस्ट सीरीज होगी. जैसा कि आप जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान सीरीज का चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच 2021 में सितंबर 6 को समाप्त हुआ था. यानी लगभग 297 दिनों के बाद सीरीज़ का पांचवा टेस्ट मैच शुरू हुआ है. पिछले साल जब चौथा टेस्ट मैच खेला गया था तब से अब तक बहुत कुछ बदल गया है.
दोनों टीमों के बदल गए कप्तान
2021 की सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे तो इंग्लैंड की क्रिकेट टीम की कप्तानी जो रूट कर रहे थे. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह है तो इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स ने संभाल ली है. इतना ही नहीं दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी भी बदल गए हैं।
दोनों टीमों के कोच भी बदल गए
इसके अलावा पिछले साल जब सीरीज खेली जा रही थी तब भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री थे और इंग्लैंड की टीम के कोच पॉल कॉलिंगवुड. लेकिन अब पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड है तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम.
मनोवैज्ञानिक पक्ष की बात करें तो इंग्लैंड की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का व्हाइट वाश करके अपने घर लौटी है और इससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा. वहीं टीम इंडिया श्रृंखला में 2-1 से आगे है. इसका दबाव इंग्लैंड पर होगा क्योंकि उनके लिए ये do or die सिचुएशन है. ऐसी स्थिति में देखना है सीरीज़ किसके नाम होती है? भारत या इंग्लैंड? जो भी हो यह तय है कि मुकाबला दिलचस्प होगा.