इस बार NOTA कितनों को रोकेगा जीतने से

इस बार NOTA कितनों को रोकेगा जीतने से

रांची: NOTA – 2019 के लोकसभा चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्रों में नोटा ने कई प्रत्याशियों को सांसद

बनने से रोक था.

आंकड़े के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में 1.26 प्रतिशत लोगों ने नोटा (NOTA) का उपयोग किया था.

यह आंकड़ा कई लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के जीत हार के अंतर से अधिक था.

अब इस बार भी प्रत्याशियों के मन में यह सवाल लगातार उत्पन्न हो रहे हैं कि कहीं नोटा उन्हें जीतने से रोक न दे.

सूत्र बता रहे हैं इंडिया और एनडीए दोनों ही गठबंधन की ओर से अपने अपने चयनित प्रतिनिधियों को यह टास्क दिया गया है कि निर्धारित लोकसभा क्षेत्रों में उन वोचरों की पहचान करें जो नोटा का उपयोग करने के इच्छुक हैं उन्हें इस बात को लेकर सहमत किया जा सके कि वह चुनाव के दौरान नोटा का उपयोग करने के बजाय प्रतिनिधियों को अपना वोट दें जिससे उनके क्षेत्र का विकास हो सके.

BPSC TRE 2.0 के छात्रों का सरकार के खिलाफ आक्रोश, कहा- इस बार नोटा दबाएंगे, जानिए..

Share with family and friends: