रघुवर दास ने हेमंत से पूछा सवाल
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार की नियुक्ति नियमावली पर सवाल उठाते हुए इसे झारखंडवासियों के साथ धोखा करार दिया हैं, और कहा है कि सिर्फ मैट्रिक की परीक्षा देकर कोई भी यहां का स्थानीय बन सकता हैं।
उन्होंने नियुक्तियों को व्यापार बनाने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने ये भी पूछा कि हेमंत बतायें कि उनके शासनकाल में बनायी उनकी नीति से अभी की नीति बेहतर कैसे है।
रघुवर दास ने नयी नियुक्ति नियमावली को असंवैधानिक करार देते हुये कहा कि भाजपा इसे खारिज कराने के लिये अदालत की चौखट तक जायेगी। क्योकि ये नियमावली तमाम झारखंडवासियों के साथ हेमंत सोरेन की वादाखिलाफी और धोखा है।