पटना: अगर आप पटना से हावड़ा या कोलकाता का सफर अक्सर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। बड़ी खबर यह है कि अब हावड़ा से पटना के बीच ट्रेन की जल्द ही रफ़्तार बढ़ने वाली है जिसके बाद हावड़ा और पटना के बीच सफर में समय कम लगने वाला है। जी हां, अब तैयारी की जा रही है कि हावड़ा पटना का सफर 04 से 05 घंटे में पूरा किया जा सके और इसके लिए ट्रायल भी कर लिया गया है।
रेलवे ने जब इस रूट पर ट्रेन की स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया तो फिर ट्रायल भी किया और निर्णय लिया जा सकता है कि आसनसोल और झाझा स्टेशन के बीच अब ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ा कर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दिया जाये। इस रेलखंड पर एक और ट्रायल के बाद स्पीड बढ़ाने की स्वीकृति भी मिल जाएगी। ट्रेन की गति बढ़ने से हावड़ा, कोलकाता, वर्धमान, आसनसोल इत्यादि स्टेशनों में पहुंचने का समय काफी कम हो जाएगा।