पटना से कटिहार मात्र 04 घंटे में, पीएम करेंगे वंदे भारत का शुभारंभ

पटना से कटिहार मात्र 04 घंटे में, पीएम करेंगे वंदे भारत का शुभारंभ

पहले कटिहार और किशनगंज से पटना आने में छूटते थे पसीने अब सफर होगा आसान

पटना से कटिहार वन्दे भारत – पहले बिहार के पूर्वी जिलों से राजधानी पटना जाने के नाम पर ही लोगों के पसीने छूट जाते थे लेकिन आज सीमांचल के लोगों को एक खास तोहफा मिलने जा रहा है जिसके बाद कटिहार से पटना की दुरी होगी मात्र 04 घंटे की। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सौगात बिहार वासियों को देने वाले हैं। यह खास तोहफा है ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी। न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल में यह ट्रेन मात्र 07 घंटे में पटना पहुंची थी, मतलब साफ है कि अब पटना से न्यू जलपाईगुड़ी का सफर भी मात्र 07 घंटे में ही पूरा होगा।

वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर प्रत्येक दिन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:15 बजे खुलेगी, और 06:15 बजे किशनगंज, 07:45 बजे कटिहार और 12:10 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन फिर वापसी में पटना से 13:00 बजे खुलेगी और 17:35 बजे कटिहार, 18:44 में किशनगंज रुकते हुए 20:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए कटिहार रेल मंडल में 26 की संख्या में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी शुभारंभ करेंगे। कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही अनोखा भोजन का माहौल प्रदान करने के लिए 08 रेलवे कोच रेस्टोरेंट का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।

वंदे भारत ट्रैन में चला स्वच्छता अभियान, 14 मिनट में साफ हो गया पूरा ट्रैन

 

Share with family and friends: