कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के डंगरा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने 5 बोरा पावर जेल और 3 बोरा गुल्ला बरामद किया गया. सभी विस्फोटक को डेंगरा पहाड़ के तलहटी में दक्षिणी पूर्वी छोर पर पत्थरों के बीच छिपा कर रखा गया था. 805 पीस पावर जेल और 380 पीस गुला जेल पुलिस ने बरामद किया गया.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. संभावना जताई जा रही है की बरामद विस्फोटक को दूसरी जगह डिलीवरी के लिए छिपाकर पहाड़ की तलहटी में रखा गया था. थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर की अगुवाई में छापेमारी की गई. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा कि बरामद विस्फोटक का किस रूप में इस्तेमाल किया जाना था और इसके पीछे कौन लोग हैं.
रिपोर्ट- अमित
एसएसपी आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट, 35 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव