गया: उत्पाद पुलिस ने गया डोभी मुख्य मार्ग पर मगध विश्वविद्यालय के पास एक माल वाहक टेम्पू से करीब 792 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया.
बिहार में शराबबंदी लागू रहने के बावजूद झारखंड और यूपी की सीमा पर आए दिन शराब कारोबारियों द्वारा शराब की खेप ढोयी जा रही है.
सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से माल वाहक टेम्पू से शराब की खेप बिहार में आने वाली है. सूचना के आधार पर मुख्य मार्ग पर छानबीन शुरु कर दी गई. वाहनों की तलाशी ली जाने लगी. इसी क्रम में जवानों को एक माल वाहक पर शक हुआ. वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से 792 बोतल कुल 184 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब तस्करों की पहचान झारखंड के माराफारी थाना क्षेत्र के महेश कुमार साव और संजय जायसवाल के रूप में हुई है.