भागलपूर।
बिहार के भागलपुर में बिना नम्बर के एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है.
यही नहीं पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त उक्त ऑटो को भी जब्त कर लिया है.
हालांकि पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद शराब तस्कर और ऑटो चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
इस संबंध में डीएसपी विधि – व्यवस्था डॉ गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता हाथ लगी है.
डीएसपी ने बताया कि उन्हें बिना नम्बर के एक ऑटो से बायपास टीओपी क्षेत्र के रास्ते शराब तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी.
जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए बायपास टीओपी प्रभारी ओमप्रकाश को निर्देश दिय.
| इसके उपरांत गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
लेकिन कार्रवाई की भनक मिलते ही तस्कर थाना से कुछ ही कदम दूर फुलवरिया – सिमरिया के रास्ते भागलपुर कजरेली मुख्य मार्ग की ओर भागने लगा.
पुलिस भी शराब तस्कर को खदेड़ते हुए रामपुर के एक बगीचे में पहुंच तक ऑटो छोड़ फरार हो गए.
ऑटो की जांच की गई तो 375 एमएल का 100 बोतल और 750 एमएल का 16 बोतल यानी कि कुल 49.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
इस सफलता से डीएसपी डॉ गौरव कुमार, बायपास टीओपी प्रभारी ओमप्रकाश और इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा के अलावा कई पुलिसकर्मी काफी खुश दिख रहे थे.
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई क गई हैं.
उन्होंने कहा कि इस तस्वीर में इस तस्करी में शामिल सभी तस्करों की शिनाख्त कर ली गई है.
जल्द ही सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर चलाया जा रहे हैं
ऑपरेशन नव चेतना का काफी प्रभावशाली असर दिख रहा है.