अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद

बेगूसराय : बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब की बरामदगी ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध महुआ शराब लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे से बरामद की गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे वर्षों से यहां महुआ शराब का निर्माण और बिक्री चल रही थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।

जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तभी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ

आपको बता दें कि आज जब जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तभी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर नष्ट करना शुरू कर दिया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह खुलेआम बड़े पैमाने पर महुआ शराब तैयार की जा रही थी। स्थिति को संभालने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ओवरब्रिज के नीचे बने दर्जनों घरों में पुलिस ताबड़तोड़ सर्च अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि लगभग हर घर से किसी न किसी रूप में महुआ शराब बरामद की जा रही है।

Begusarai Wine 1 22Scope News

उत्पाद अधीक्षक ने पुष्टि की है कि उन्हें पहले से गुप्त सूचना मिल चुकी थी

उन्होंने बताया कि उत्पाद अधीक्षक ने पुष्टि की है कि उन्हें पहले से गुप्त सूचना मिल चुकी थी। जिसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जिस तरह वर्षों से बड़े पैमाने पर अवैध उत्पादन चल रहा था। उससे साफ प्रतीत होता है कि बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पुलिस प्रशासन की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। इस कार्रवाई के बाद शराब बनाने और बेचने वाले गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। ओवरब्रिज के पूरे इलाके में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और अभियान अभी भी जारी है। फिलहाल बेगूसराय में महुआ शराब कांड को लेकर हलचल तेज है।

यह भी पढ़े : छपरा में फिर हुआ एनकाउंटर, शराब तस्कर व पुलिस के बीच मुठभेड़…

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img