पाकुड़ः मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने रक्तदान कर 12 वर्षीय मुसलेमा खातून की जान बचाई. मुसलेमा खातून जो पलासबेना गांव की रहने वाली है. जो थैलेसीमिया से पीड़ित है. ऐसे में उन्हें बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ गई थी. जिससे उनकी पिता काफी चिंतित थे. परिजनों ने ब्लड बैंक में जाकर पता किया तो वहां भी बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं थी.
ऐसे में थकहार कर इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख से संपर्क किया. तो इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष ने तुरंत मुफस्सिल थाना प्रभारी को फोन कर बताया की एक बच्ची को बी पॉजिटिव खून की अति आवश्यकता है. ड्यूटी में तैनात थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जैसे ही सुना तुरंत रक्त देने के लिए पाकुड़ पुराना सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में जाकर एक यूनिट रक्तदान किया.
साथ ही इंसानियत फाउंडेशन के माध्यम से कई और मरीजों को रक्तदान कर जान बचाई. वहीं थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रक्तदान से अगर किसी की जान बच सकती है. तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की.