अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण आग से तबाही, सैकड़ों इमारतें खाक और हजारों हुए बेघर

कैलिफोर्निया में भीषण आग का मंजर

डिजिटल डेस्क : अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण आग से तबाही, सैकड़ों इमारतें खाक और हजारों हुए बेघर। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फैले भीषण आग ने तबाही मचा दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों इमारतें जलकर खाक हो गए और हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।

एक आकलन के मुताबिक, कुल करीब 16 हजार एकड़ क्षेत्र में इस भीषण आग से तबाही की स्थिति बनी है। इसके चलते करीब 1500 इमारतें खाक हो चुकी हैं और करीब 30 हजार लोग बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं।

जंगलों के बाद कैलिफोर्निया के रिहायशी इलाकों में फैली आग

बताया जा रहा है कि पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी जिसके बाद ये रिहायशी इलाकों में फैलने लगी। पेसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है। इस आग में कैलिफोर्निया के पसाडिना शहर में आग से एक यहूदी प्रार्थना स्थल जल गया।

इस आग से बैंक ऑफ अमेरिका के जलने की भी खबर है। हेलिकॉप्टर से पानी फेंक कर आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। लगातार फैल रही आग का असर अब उड़ानों पर भी पड़ने लगा है। एफएए ने लॉस एंजिल्स जंगल की आग के पास उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि आग की लपटें बहुत ऊंची हैं।

कैलिफोर्निया में भीषण आग
कैलिफोर्निया में भीषण आग

हाहाकार…लॉस एंजेलिस काउंटी में  15 लाख लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति रूकी

इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार सुबह तक लॉस एंजेलिस काउंटी में कम से कम 15 लाख लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति रूकी हुई है। फायर बटालियन प्रमुख का कहना है कि तेज़ हवाओं के कारण कर्मचारी आग पर काबू नहीं कर पा रहे हैं।

सबसे ज्यादा पेसिफिक पैलिसेड्स में भीषण तबाही मचाई है। वहां हर मिनट 5 फुटबॉल मैदान के बराबर जमीन खाक हो रही है। बता दें कि अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र काउंटी है। इस आग का असर नासा पर भी पड़ा है। बताया जा रहा है कि नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।

इसके कारण कई कामों में देरी होगी, जिन पर लंबे समय से काम चल रहा था। कैलिफोर्निया की आग के कारण पैलिसेड्स के 3 स्कूलों को अपनी चपेट में लिया। इसके कारण कुछ स्कूल जल गए तो कुछ बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्हें ठीक करने में मोटा खर्च होने वाला है।

कैलिफोर्निया में भीषण आग का मंजर
कैलिफोर्निया में भीषण आग का मंजर

भीषण आग से अरबों का नुकसान, कैलिफोर्निया में 50 हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस आग से अब तक 16,000 एकड़ से ज्यादा जमीन चपेट में आई हैजिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।  30 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है तो कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है जबकि 50 हजार लोगों को घर खाली करने के आदेश दिया गया है।

कैलिफोर्निया में भीषण आग का मंजर
कैलिफोर्निया में भीषण आग का मंजर

लोगों की घर-गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। कई लोगों को तो घर से सामान बाहर निकालने का भी समय नहीं मिला।लॉस एंजिल्स के जंगल की आग से कई हॉलीवुड के सितारे भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अब उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि भले घर खाली कर दिया है, लेकिन क्या इस आग में उनका लाखों डॉलर का घर बच पाएगा या नहीं।

इस बीच माना जा रहा है कि कैलिफोर्निया के जंगल की आग इतिहास की सबसे महंगी आग साबित हो सकती है। इस आग को बुझाने और इसके बाद का खर्च अरबों डॉलर में जा सकता है। यही कारण है कि अमेरिका के  नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे सबसे महंगी आग बताया है।

Share with family and friends: