खगड़िया : खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड के पश्चिमी बोरर्ने पंचायत अंतर्गत सरैया मुसहरी के महादलित परिवार जमीन नहीं रहने के कारण वॉटरवेज बांध पर बरसों बरस से बसे हुए हैं। बांध का चौरीकरण एवं ऊंचीकरण का काम चल रहा है। बांध पर बसे महादलित परिवार का घर बांध निर्माण कंपनी के द्वारा उजाड़ कर बेघर किया जा रहा है। महादलित परिवार मुख्यमंत्री से लेकर अंचलाधिकारी तक दर्जनों बार आवेदन देकर जमीन उपलब्ध कराकर पर्चा देने का गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक सैकड़ों महादलित परिवार को ना तो जमीन मिला ना परचा देकर बसाने की कार्रवाई की गई।
Highlights
‘हम कर्मचारी के माध्यम से सरकारी जमीन खोजकर तमाम महादलित परिवार को बेसाने एवं पर्चा देने का काम करेंगे’
आपको बता दें कि आज वॉटरवेज पर बसे सरैया मुसहरी के महादलित सैकड़ों की संख्या में महादलित चौथम अंचलाधिकारी प्रभाकर प्रसाद सिंह, जिला सचिव खगड़िया एवं मुखिया सोनी देवी के नेतृत्व में मिला। साथ ही आवेदन देकर तमाम महादलित परिवार को जमीन उपलब्ध कराकर बसाने का आग्रह किया। तत्काल बांध निर्माण कंपनी द्वारा बाय जबरिया घर उजाड़ने पर रोक लगाने का मांग किया। अंचलाधिकारी चौथम ने पीड़ित परिवार एवं जिला मंत्री को आश्वासन दिया कि हम कर्मचारी के माध्यम से सरकारी जमीन खोजकर तमाम महादलित परिवार को बेसाने एवं पर्चा देने का काम करेंगे।
यह भी देखें :
CO ने सहायक अभियंता को फोन कर महादलित परिवार के घर उजाड़ने पर रोक लगाने को कहा
दरअसल, अंचलाधिकारी ने तत्काल बांध के सहायक अभियंता को फोन कर महादलित परिवार के घर उजाड़ने पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जबतक जमीन उपलब्ध नहीं हो जाता है तबतक महादलित परिवार का घर नहीं उजाड़ा जाए और निर्देश देने का काम किया। अंचलाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, मुखिया सोनी देवी, लालचंद सदा, कंचन सदा, रामप्रवेश पासवान, चंदन देवी, पार्वती देवी, कमलेश्वरी पासवान और दयानंद रजक सहित महादलित परिवार मिले।
यह भी पढ़े : खगड़िया सांसद राजेश वर्मा की मुहिम रंग लाई, लोगों का सपना जल्द होगा साकार…
राजीव कुमार की रिपोर्ट