फिल्ड फायरिंग रेंज के विरोध में उतरा कान्हाचट्टी प्रखंड का सैकड़ो गांव, सायल बगीचा में जुटे हजारों ग्रामीण

चतराः जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित सायल बगीचा में देवरी-डुमरी फायरिंग रेंज के विरोध में उतरे सैकड़ो गांव के ग्रामीण. कुछ दिन पूर्व सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी हुई है, जिसमें फील्ड फायरिंग रेंज बनने की बात का जिक्र है जिसमे सैकड़ों गांव खत्म हो जाएगा. जिसको लेकर लोगो को चिंता सताने लगी है की आखिर इलाके को फायरिंग रेंज में तब्दील कर दिया जाएगा तो, हम सभी कहा जायेंगे, कैसे जिएंगे.

इसी का विरोध में गुरुवार को देवड़ी-डुमरी फायरिंग रेंज संघर्ष समिति के अगुवाई में कन्हाचट्टी प्रखंड के हजारों लोग एक जुट होकर फायरिंग रेंज एक विरोध में आंदोलन की शुरुआत की. मौके पर जान देंगे, जमीन नहीं देंगे के नारे भी लगाए. इस नारे के साथ प्रखंड के हजारों ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा में एक जुट हो गए. आंदोलन को सफल बनाने में पत्रकार प्रमोद सिंह, विनय सिन्हा, मुखिया छोटू सिंह सहित प्रखंड व पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने काफी सहयोग किया.

सायल बगीचा में जुटे हजारों ग्रामीण

लोगों ने सायल बगीचा में बैठक कर विरोध किया तत्पश्चात बीडीओ के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप फील्ड फायरिंग रेंज के सरकारी नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की. इस आंदोलन को तेज करने में प्रखंड वासियों को जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर उर्फ बिरजू तिवारी का भी साथ मिला. बिरजू तिवारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की अंतिम वक्त तक लड़ाई लड़ा जाएगा और अंत में हम सभी की जीत होगी. किसी भी कीमत पर जमीन नहीं दिया जाएगा, जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. प्रखंड से जिला, राज्य व केंद्र तक भी आंदोलन करने की जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. आंदोलन को धारदार बनाने में महिलाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

कोल्हैया पंचायत के भांग कुरकुट्टा गांव की महिला सत्या देवी ने कही की इस आंदोलन में प्रखंड के महिलाए भी पीछे नहीं रहेगी. अपना हक के लड़ाई लड़ने के लिए महिलाएं भी आगे आयेगी और हर तरह से आंदोलन को तेज करेगी. गौरतलब हो की सरकार द्वारा जिला के चार प्रखंड कान्हाचट्टी प्रखंड सहित हंटरगंज, इटखोरी, चतरा में कुल 317 मौजा को फील्ड फायरिंग रेंज बनाने को लेकर अधिसूचना जारी किया गया है. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, उप प्रमुख सुमन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह, पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, अरुण सिंह, भीम सिंह, गोपाल सिंह, राज सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र यादव, मुखिया राजेंद्र राम सहित सभी पंचायत के प्रतिनिधि व हजारों के संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

रिपोर्टः सोनु भारती

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img