विदा नहीं करने पर पति ने पत्नी को जिन्दा जलाया!

विदा नहीं करने पर पति ने पत्नी को जिन्दा जलाया!

गोड्‌डा: पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अमुवार दिकवानी गांव में शनिवार की देर रात युवक ने पत्नी और साली को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया।

घटना में आठ माह की की गर्भवती निशा देवी की घटनास्थल पर ही झुलस कर मौत हो गई, जबकि उसकी 14 वर्षीय बहन पायल कुमारी को गंभीर स्थिति में गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में परिजनों ने अपने दामाद विकास बगवै पर ही पेट्रोल छिड़क कर जलाने का आरोप लगाया है।  आरोप है कि पत्नी को ससुरालवाले विदा नहीं कर रहे थे, इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया।

निशा के पिता प्रफुल्ल कापरी का कहना है कि बड़ी बेटी निशा आठ माह की गर्भवती थी,उसकी देखभाल के लिए मेरी छोटी बेटी 14  वर्षीय पायल बहन के साथ  साथ घर में रात में सोई हुई थी।

इसी दौरान घर के आंगन में सो रहे दामाद ने पेट्रोल छिड़कर कमरे में आग लगा दी। अचानक आग देखकर हल्ला किया। जबतक लोग जुटे तबतक निशा की झुलस कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पायल गंभीर रूप से झुलस गई है। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

 

Share with family and friends: