Husband ने मजदूरी कर पढ़ाया, पत्नी बन गई बिहार पुलिस में सिपाही तो साथ रहने से कर दिया मना

Husband

बेगूसराय: पिछले कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की एसडीएम रूचि मौर्या का प्रकरण तो याद ही होगा। अब कुछ ऐसा ही मामला हुआ है बिहार के बेगूसराय में। बेगूसराय में एक पति ने प्राइवेट नौकरी कर पत्नी को पढ़ाया और और पत्नी को बिहार पुलिस में नौकरी मिलते ही पति के साथ रहने से मना कर दिया।

मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव की है। दरअसल डरहा गांव निवासी विजय कुमार की शादी वर्ष 2013 में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की रौशनी कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद रौशनी ने अपने पति से पढ़ने की ईक्षा जताई जिसके बाद बाद विजय ने खुद एक धर्मकांटा पर मामूली वेतन पर नौकरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया। वर्ष 2022 में रौशनी का सिलेक्शन बिहार पुलिस सिपाही में हो गया। पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल हो गया।

रौशनी को परिवार के लोगों ने ख़ुशी ख़ुशी ट्रेनिंग के लिए भेजा। ट्रेनिंग के दौरान उनकी धीरे धीरे पति पत्नी की दुरी बढ़ती चली गई। और फिर एक दिन उसने पति के साथ रहने से मना कर दिया। रौशनी के पिता और भाई विजय पर तलाक के लिए दबाव बनाने लगे। इसी दौरान एक दिन रौशनी अपने पिता और भाई के साथ विजय के घर पहुंच कर तलाक की बात की और इसी दौरान हिह्वोल्ट्ज ड्रामा हुआ जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को थाना ले आई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Aurangabad पहुंचे आनंद मोहन और लवली आनंद, की श्रेया हत्याकांड की जांच की मांग

Husband Husband Husband

Husband

Share with family and friends: