मुंबई : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से पराजित कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. टीम की ओर से टी नटराजन और मार्को यानसेन ने तीन-तीन विकेट झटके.
68 रन पर ऑल आउट हो गई आरसीबी की टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत काफी खराब रही और मात्र 8 रन के अंदर ही उसके 3 प्रमुख बल्लेबाज मार्काे यानसेन की गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए.
यानसेन ने अपने पहले ही ओवर में डुप्लेसिस को 5 रन, विराट कोहली और अनुज रावत को शून्य पर आउट कर आरसीबी को बड़ा झटका दिया. सुयश प्रभुदेसाई ने सर्वाधिक 15 रन बनाएं. मैक्सवेल ने 12 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम 16.1 में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. नटराजन ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और मात्र 10 रन देकर 3 विकेट लिया.
अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी
जवाबी पारी खेलने उतरी सनराइजर्स ने मात्र 8 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने शानदार 47 बनाएं. विलियमसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 7 रन बनाए. हर्षल पटेल ने एकमात्र विकेट लिया. यानसेन मैन ऑफ द मैच बने.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास