Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

प्रोन्नति के बाद पहली बार गांव पहुंचे IAS अधिकारी, हजारों लोगों ने किया भव्य स्वागत…

रोहतास: बेतिया के पूर्व जिलाधिकारी IAS दिनेश कुमार राय विभागीय प्रमोशन के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे। पैतृक गांव पहुंचने पर हजारों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में गाड़ियों का काफिला गांव के सीमा पर पहुंच कर उनके स्वागत के लिए खड़ी थी। जैसे ही वहां पहुंचे लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और गांव में स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में काफिला पहुंचा जहां एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। IAS दिनेश कुमार राय का स्वागत पटेल युवा मंच के मनोज पटेल के नेतृत्व में किया गया।

यह भी पढ़ें – मतदान केंद्रों के वीडियो शेयर करना गोपनीयता पर खतरा, चुनाव आयोग ने कहा…

IAS दिनेश कुमार राय का स्वागत जुलुस चिताँव पुल होते हुए कोचस बाजार के पटेल नगर में अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार और अन्य लोगों ने भी भव्य स्वागत किया। IAS ने कोचस चौराहा के पास महात्मा गांधी और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। उसके बाद काफिला कोचस प्रखंड कार्यालय, परासिया गांव, बलथरी स्टैंड, खैरा कॉलेज सेमरिया छलका, दिभिया, सिरसिया मोड़, करगहर बाजार, पांडेयपुर, सोनी गांव समेत अन्य जगहों पर पहुंचा जहां लोगों ने IAS का फुल माला से स्वागत किया।

2 30 scaled 22Scope News

यह भी पढ़ें – बेटे और दामाद दो तरह के होते हैं, केंद्रीय मंत्री मांझी ने तेजस्वी के दामाद वाले बयान पर किया तीखा पलटवार

कार्यक्रम स्थल कुशही पहुंचने पर IAS ने अपने पिता रामायण राय (मुखिया जी) की प्रतिमा पर माल्यार्पण की और कार्यक्रम स्थल पर लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की अपील की। कार्यक्रम को मुखिया, BDC, सरपंच तथा अन्य सामाजिक लोगों ने भी संबोधित किया। इस सम्मान समारोह में तीनों प्रखंड (कोचस, करगहर, शिवसागर) के सभी समुदाय लगभग 7000 से भी अधिक लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

बता दें कि IAS दिनेश कुमार राय फ़िलहाल में बेतिया में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे जिन्हें अब प्रोन्नति के बाद भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग में सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। वे रोहतास के करगहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशही गांव के स्थायी निवासी हैं जहां पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को उड़ान दे रहा दरभंगा एयरपोर्ट, देश भर में भेजी जा रही मिथिला की लीची

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe