Highlights
Desk : भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। सालों से फाइनल का सूखा खत्म करते हुए भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा जमाया है। रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया। इस जीत के बाद पूरा देश झूम उठा।
ICC Champians Trophy Final : 50 ओवरो में 251 रन ही बना सकी न्यूजलैंड की टीम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 50 ओवरों में सिर्फ 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने महज ओवरों में मैच जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
भारतीय टीम ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर आज फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए इसके लिए उन्होंने 101 गेंदें खेली। वहीं अंतिम के ओवरो में माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
आज भारतीय गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की। टीम को पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई। उसके बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चतुराई भरी गेंदबाजी करते हुए रचिन रविन्द्र और सबसे अहम केन विलियम्सन का विकेट लेकर उसकी कमर ही तोड़ दी। इस घाव से न्यूजीलैंड अंत तक नहीं उबर पाया और अंत में 251 रन ही बना सकी।